उत्तरप्रदेश के जीतनपुर के धामपुर गांव की बेटी ने 51 मि जूनियर नेशनल कबड्डीै में रचा इतिहास इतिहासच।

एक ठेले वाले की बेटी जिसकी उम्र 17 साल है वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए, कोलकाता में आयोजित 51 में जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल का नाम रोशन किया है ।
यह प्रतियोगिता 25 से 28 कोलकाता के दमदम इलाके में आयोजित की गई थी । यहां पर उत्तर प्रदेश ,राजस्थान , दिल्ली, उत्तराखंड , हरियाणा ऐसे टोटल 36 टीम खेल रही थी और यहां पर उत्तर प्रदेश का टीम का पतिनिधित्व भूमिका कर रही थी । यहां पर सिर्फ भूमिका ने सिर्फ उतर प्रदेश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, वह एकमात्र खिलाड़ीरही मुरादाबाद मंडल से चयनित खिलाड़ी रही ।
कोलकाता से मंगलवार की श्याम भूमिका बस से उतरी तब धामपुर में लोगों की भीड़ ने माला पहनकर , ढोल नगाड़ा और मिठाई के साथ उनका स्वागत किया । और यह भीड़ ने भूमिका को शमन के साथ घर तक छोड़ा ।
bhumika kabaddi player uttarakhand
आअज कल महिलाओ की रूची बेहत ही बढ़गई है खेल के प्रति। हमें महिलाओ की मदद की चाहिए क्यों की वह भी आगे बड़े। आज कल भारत में या ट्रेंड दिक् रहहि जिसे की महिलाये भी पुरुओके मुकाबले एक शाही टक्कर का खेल में भाग ले रहीहै और गोल्ड मेडल भ लाती है।
उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों मे महिलाओ का यह प्रदर्शन लोगो के मनमे यह भाव जगाता है की महि लाये भी किसी से कम नहीं है.
