Kabaddi Champions League (KCL) क्या है?
KCL का उद्देश्य
Kabaddi Champions League जो अभी हाल फिलह में शुरू हुई है। उसका मैंन उद्देश्य यही है की वह हरियाणा के में छिपे कब्बडी टेलेंट को प्रोफेशनल मंच दें। यह हम शब् जान्ते है, की कई ऐसे खिलाडी भी गांव में मौजूद होते है , वह अपना टेलेंट बड़े बड़े मंचोतक नहीं पहोचा पाते है. लेकिन अब कब्बडी के जगत में एक नया युग सुरु हो चूका है , अब गांव में जो भी बेस्ट खिलाडी है ,वह अब बड़े मैदानमें दिखेंगे।

KCL किसके लिए बनाई गई है?
यह लीग आमतौर पर उन कब्बडी के खिलाड़िओ के लिए बनाई गई है जोकी PKL के लिए अपने जीवन का शंघर्ष कर रहे है , लेकिन वह बड़े मैदान तक नहीं पहोच पा रहे है । उन best खिलाड़िओ को अब एक बहोत बड़ा मंच मिलेगा।
KCL 2025: Player Auction और Teams की पूरी जानकारी
Player Auction Date: यह बता ते हुए हमें ख़ुशी हो रहीहै,की शबसे पहले KCL Player Auction 28 December 2025 को होने जा रहा है। एयर इस प्लेयर ऑक्शन में 8 Franchises भाग लेने वाले है।
KCL Auction Purse Value और Budget Structure
Kabaddi Champions League में सभी टीमों के लिए कुल ₹4 करोड़ का Auction Purse तय किया गया है। यह पहले ऑक्शन में कुल मिलाकर ४ करोड़ रुपए का Auction pruse रख्खा गया है। हलाकि कई लोगो का कहना ही की क्रिकेट के तुलना में तो यह बहोत ही कम है ,लेकिन हम आपको बतादे की शुरुआती दिनोमे हमरे पास क्रिकेट मे भी पैसे नहीं थे। अब कुछ ऐसा ही कब्बडी के इतिहास में हो रहा है। इसमें कोई नई बात नहीं है।
Why Purse Value Matters
कई लोगो के मनमे यह चल रहा होगा की Why Purse Value Matters ? यह क्यों बहोत ही महत्व पूर्ण है। तो हम आपको बतादे की ‘यह बताने के लिए कि league financially serious और professional है। ‘ बिना purse value के यह माहौल हम नहीं बना शकते है।
KCL Player Selection Process: Trials से Auction तक
सोनीपथ में ट्रायल हुआ तो वहापर 3500 लोगो ने अपना नाम रजिस्टर करवायाहै। इस ट्रायल सही आप शम्ज शकतेहि किकब्ब्डी की इस दुनियामे आगे आने वाले शालो में बहोत कुछ होने वाला है . हम आपको बतादेकी इन 3500 रजिस्टर मेसे सिर्फ इनमें से 200–250 खिलाड़ियों को Auction Pool में चुना गया है।
KCL के Star Mentors और Big Names
Mentorship Panel : Balwan Singh (Dronacharya Awardee), Rajesh Narwal और Mohit Chhillar जैसे दिग्गज KCL से जुड़े हैं। Team Ownership : Rohtak Royals franchise को Adroit Sports Ventures ने खरीदा है।
Pro Kabaddi League (PKL) से KCL कैसे अलग है?
जहां PKL एक international-level league है, वहीं KCL grassroots kabaddi पर focused है। हम शब् जन्नते हिअ की pkl international-level league है, वहीं KCL grassroots kabadi है। इसी लिए इन दोनों में काफी अंतर है।
KCL के नए Rules: Bumper Raid और Tie-Breaker
KCL में Bumper Raid और नए Tie-Breaker rules मैच को ज्यादा exciting बनाएंगे। आगे आने वाले शमय में अब और भी नियम में बदलाव होने हे , वह हम अपनी वेबसाइड पर यह लेटेस्ट जानकारी आपको शेर करदेनेगे।
