Kabaddi Fans आप को यह जानकर अच्छा लगेगा की आप जिस गेम के बारेमे जानना चाहते है, वह एक भारत में जन्मा खेल है । और आज कल यह tv परभी आपने देखा होगा लेकिन Students और आजकल के लोगो को यह मनेमें पनपता रहता है, की What is a Kabaddi Player?
आज हम आप को यह विस्तार से बताएँगे की यह क्या होता है ? किसे कहते है कबडी खिलाडी।

The Role of a Raider
कबड्डी रेडर की भूमिका कुछ यु होती है जैसे की एक मैदान के दो हिस्से है , १ तरफ A टीम और दुशरी तरफ बी टीम। अब उन दोनों को बारी आयेगी १ – १ करके। अब उनमे से जो रेडर्स रहेंगे वह अपनी पारी के टाइम अपनी लाइन को क्रॉस करके दूसरे प्लेयर्स के हिस्से में जायँगे और तब वह कब्बडी, कबड्डी बोलते ही रहेंगे, वह अगर यह बोलना बंध करदेते है, तो भी सामने वाली टीम को पॉइंट मिल जाता ही। अब रेडर को कब्बडी कब्बडी बोलते बोलते सामने वाली टीम के पकड़ में आये बिना ही उनकी हिस्से में जाकर मैन लाइन पर टच करके आना है , पेरो से , और अब जब एक ही पैर से उनकी और अंदर की लाइन को टच कर के बिना पकड़ में आये अपनी लाइन में आगये तो आपको पॉइंट मिलेंगे ।
और आपने उनके प्लेयर्स को जो आपको पकड़ ने के लिए आरहे थे इनके पकड़ में न आकर आपने उन्हें टच करके लाइन को क्रोश करके अपने हिस्से में आगये तो आपको बोनस पोंट मिलेगा। और आपका जो प्लेयर आउट हो कर पहले बेठ गया था ,वह अब आपके साथ वापस खेलने के आ शक्ति है।
लेकिन आप सामने वाली टाइम के पकड़ में आगये तो आपको बहार जाना पड़ेगा ,तब तक जबतक आप का कोई प्लेयर सामने वाले को आउट न कर ले और आपकी टाइम आल आउट न हो जाये।
Defender
जैश की आपको पता ही की कब्बडी के दोनों टीम में ७ – ७ प्लेयर्स है। बाकि ऐक्स्ट्रा प्लायर्स बहार बैठे है। लेकिन अब आपका शवाल यह होगाः Defender प्लेयर किसे कहते है ?
में आपको यह बता दू की जैश हमने रेडर के बारेमे जाना बिल कुल उश्का उल्टा होता है डिफेंडर प्लेयर ।
यह क्या करत है की , जो प्लेयर सामने वाली की टीम से उनके हीसमे आया हिअ लाइन को टच करने के लिए और अगर Defender (या Defenders) Raider को पकड़कर Mid Line पार करने से पहले Lobby से बाहर निकलने से पहले और Raid खत्म होने से पहले रोक लेते हैं, तो Defending Team को 1 पॉइंट मिलता है।( इसमें यह मायने नहीं रखता कि 1 सेकंड लगा 3 सेकंड लगेया 10 सेकंड लगे) और वह खिलाडी जो दूसरी टाइम से आयातः वह बाहर हो जायेगा। मतलब डिफेंडर्स टीम के रक्षक है।
The 40-Minute Battle (20-5-20 Rule)
अगर आपको यह पता नहीं है की कब्बडी का खेल कितने शमय का मेंच होता है। तो हम आपको यह बतादे की कब्बडी का एक राउंड 40 मिनिट का होता ही और इसे २ हिस्सेमें बता गया ही 20-20 मिनिट में और बिच में 5 मिनिट का ब्रेक।
